शिवा पाठशाला में शारदा संगोष्ठी, वार्षिक उत्सव व अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, महिलाकर्मियों व बच्चों को किया सम्मानित

शिवा पाठशाला में शारदा संगोष्ठी, वार्षिक उत्सव व अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, महिलाकर्मियों व बच्चों को किया सम्मानित

हापुड़ । शिवा प्राथमिक पाठशाला नगर क्षेत्र हापुड़ में शारदा संगोष्ठी, वार्षिक उत्सव कार्यक्रम एवं अंतराष्ट्रीय महिला दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा दौड़ का आयोजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान महिलाकर्मियों व बच्चों को सम्मानित किया गया।

नगर के कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला में आयोजित शारदा संगोष्ठी, वार्षिक उत्सव व अंतराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स सविता,जोया,छवि,आरव,राहुल,आयुष,आशु आदि छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया।

विद्यालय में कक्षा में 90% से अधिक उपस्थिति वाले छात्राओं को एवं उनकी माताओ को भी सम्मानित किया गया ।

उधर विघारल में कार्यरत सोनम,सुमन, लक्ष्मी ,सरला,आदि को नारी सशक्तिकरण दिवस पर माला,दुपट्टा पहनाकर उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिनके चेहरे पर खुशी का ठिकाना ना रहा ।

कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल द्वारा सभी उपस्थित अभिभावकों विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, सदस्य, को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव के विषय में विस्तार से बताया गया ।एवं सभी से बच्चों को विद्यालय आने हेतु प्रेरित करने को कहा गया ।

एसएमसी के अध्यक्ष गीता द्वारा सभी अभिभावकों बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने हेतु आग्रह किया। और इस कार्य को सफलतापूर्वक मिलजुल पूर्ण करने हेतु सभी सदस्यों से
आह्वान किया।सभी उपस्थित जानों ने प्रत्येक कार्य में अपना पूर्ण सहयोग देने के लिए सहमति प्रदान की कार्यक्रम में बच्चों एवं उनकी माताओ को सम्मानित किया गया ।सभी अभिभावकों एवं स्टाफ के सदस्यों सरला,सुमन,डॉ. हरजीत कौर,सोनम,लक्ष्मी शर्मा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दिया।

Exit mobile version