भूमाफियाओं का आंतक : रातों रात कब्जाई करोड़ों रुपए की सेना की भूमि, वीडियो वायरल,सुबह पुलिस प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर कराई कब्जामुक्त,होगी एफआईआर

भूमाफियाओं ने रातों रात कब्जाई करोड़ों रुपए की सेना की भूमि, वीडियो वायरल,सुबह पुलिस प्रशासन ने बुल्डोजर चलाकर कराई कब्जामुक्त,होगी एफआईआर

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/रिशु सिंह)।

थाना हापुड़ क्षेत्र में शहर के बीचों बीच स्थित सेना की करोड़ों रुपए की भूमि पर भूमाफियाओं ने रातों रात कब्जाई कर लिया। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंच बुल्डोजर से भूमि को मुक्त कराया और जांच के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के फ्री गंज रोड़ व मेरठ रोड़ पर सेना की अरबों रुपए की भूमि खाली पड़ी है। जिस कारण भूमाफियाओं की नजर हर समय उस पर टिकी रहती है।

शुक्रवार देर रात फ्री गंज रोड़ पर कमला देवी स्कूल के पास भूमाफियाओं ने 50-60 करोड़ रुपए की भूमि पर रातों रात रेडिमेड बाउंड्री वॉल कर कब्जा कर लिया। जिसका वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम सदर इला प्रकाश ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच बाउंड्री वॉल को तुड़वा दिया और वहां लगा त्यागी कांस्ट्रक्शन उखड़वा कर कब्जे में ले लिया। जिससे भूमाफियाओं के होश उड़ गए।

एसडीएम सदर इला प्रकाश ने बताया कि सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त करवा लिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version