होली से पूर्व खाद्य विभाग ने नष्ट करवाया नकली मावा, रंगीन कचरी , सैंपल भरें

होली से पूर्व खाद्य विभाग ने नष्ट करवाया नकली मावा, रंगीन कचरी , सैंपल भरें

हापुड़। खाद्य सुरक्षा एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम ने खाद्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर होली से पहले खाद्य सामग्री की दुकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। विभाग की टीम ने हापुड़ में 50 किलो खराब गुणवत्ता का मावा और 45 किलो रंगीन कचरी नष्ट कराई। इसके अवावा गढ़मुक्तेश्वर स्थित खाद्य सुरक्षा चैक पोस्ट पर पांच दिन में 31 नमूने संग्रहित – किए गए। अधिकारी वीके राठी ने
बताया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा के आदेश पर पूरे उत्तर प्रदेश में पहली बार दो खाद्य सुरक्षा चैक पोस्ट बनाई गई है। इसमें एक दिल्ली गाजियाबाद गेट और दूसरी हापुड़ जनपद के ब्रजघाट में खाद्य सुरक्षा चैक पोस्ट बनाई गई थी। तीन मार्च से चैक पोस्ट पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। इसमें दो एफएसओ की 12-12 घंटे की 24 घंटे के लिए ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि तीन से
सात मार्च तक चैक पोस्ट पर अमरोहा, संभल, मुरादाबाद आदि जनपदों से खाद्य ट्रांसपोर्ट करने वालों से 31 नमूने संग्रहित किए। इसमें दूध के 13, दही के दो, पनीर के 13, मैदा, अचार और सोस के 1-1 नमूना संग्रहित कर जांच के लिए राजकीय लैब भेजा गया है। वहीं शनिवार को हापुड़ में खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। इसमें स्वर्ग आश्रम रोड स्थित दीपक कुमार के यहां मावा तैयार था।

Exit mobile version