तीन हजार रुपए कमाने के चक्कर में गवां बैठा 6.73 लाख रुपये
हापुड़ा थाना देहात क्षेत्र के गाव निवासी युवक ने तीन हजार रुपए कमाने के लालच देकर साइबर ठगों ने 6.73 लाख रुपये ठग लिए। युवक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव निवासी सर्वजीत सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान व्यक्ति का मैसेज आया था। मैसेज में उसने घर बैठे दो से तीन हजार रुपये प्रतिदिन कमाने का झांसा दिया था। कुछ देर बाद आरोपी ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजकर उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ लिया था। उनके लिंक लिंक खोलने से उन्हें दो सौ रुपये का बोनस प्राप्त हुआ था।
इसेक बाद व्यक्ति ने उन्हें टेलीग्राम पर टास्क दिया था। इसके बाद व्यक्ति ने जितना रुपया निवेश करोगे उनमें तीस रुपये ज्यादा जुड़कर उन्हें मिलने की बात की थी। व्यक्ति के झांसे में आकर उन्होंने 6.73 लाख रुपये फोनपे व एकाउंट के माध्यम से उन्हें ट्रांसफर कर दिए। कुछ दिनों के बाद जब रुपये नहीं मिले तो उन्होंने रुपये वापस मांगे। आरोपी ने रुपये देने से इन्कार कर दिया। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।