डायट में दो दिवसीय बेस्ट प्रैक्टिसेज आधारित नवाचार मेला का सीडीओ व डायट प्राचार्य ने किया शुभारम्भ

डायट में दो दिवसीय
बेस्ट प्रैक्टिसेज आधारित नवाचार मेला का सीडीओ व डायट प्राचार्य ने किया शुभारम्

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

जिला शिक्षा में प्रशिक्षण संस्थान हापुड़ में आयोजित दो दिवसीय
बेस्ट प्रैक्टिसेज आधारित नवाचार मेला का शुभारम्भ सीडीओ हिमांशु गौतम व डायट प्राचार्य जितेंद्र मलिक ने करते हुए मेलें का अवलोकन किया।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित नवाचार मेले में बेसिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया । सीडीओ हिमांशु गैातम व डायट प्राचार्य जितेन्द्र मलिक ने प्रत्येक शिक्षक से उनके द्वारा निर्मित टी0एल0एम0 एवं नवाचार के बारे में जानकारी लेते हुए शिक्षकों के द्वारा किये गये कार्यों की सरहाना की गयी।

संस्थान के कार्य अनुभव विभाग की प्रभारी श्रीमती सीमा,डॉ0 शरद कुमार, डॉ0 दीपक, डॉ0 देवेंद्र प्रताप, डॉ0 इंदु यादव रीना आदि ने प्रतिभागियों का आकलन किया गया।

प्रतियोगिता में जनपद हापुड़ से उच्च प्राथमिक स्तर प्रथम ( पूजा चतुर्वेदी )द्वितीय (अरुण सिंह रुहेला और तृतीय स्थान ( अंजना ) तथा प्राथमिक स्तर पर प्रथम ( भावना शर्मा ) द्वितीय ( रेनू ) तृतीय स्थान ( शीतल ) ने और माध्यमिक स्तर से प्रथम ( अमित शर्मा ) द्वितीय ( गीतिका गुप्ता ) और तृतीय ( प्रवेश कुमार ) ने प्राप्त किया जबकि जनपद गाज़ियाबाद से प्राथमिक स्तर से प्रथम ( काजल शर्मा ) द्वितीय ( लोकेश वर्मा )और तृतीय (कुमकुम गुप्ता ) और उच्च प्राथमिक स्तर से प्रथम ( इंतजार अली ) द्वितीय ( ऋषिपाल) तृतीय ( नंदिता गर्ग ) तथा माध्यमिक स्तर पर प्रथम ( भावना शर्मा ) द्वितीय ( स्वेता तिवारी ) और तृतीय स्थान ( प्रीति सागर ) ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम में डायट प्राचार्य जितेन्द्र मलिक व उप प्राचार्य ज्योति दीक्षित ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर पूर्व डायट प्राचार्य जयवीर सिंह, बीएसए रितु तोमर, प्रवक्ता सचिन कसाना , पिंटू, छवि, शालू, रेणुका, उदेश, शिखा, बबीता, रेनू, प्रदीप, आकांक्षा, मनीषा गौतम, नंदकिशोर आदि मौजूद थे।

Exit mobile version