टैक्स ना देनें वालें 950 उपभोक्ताओं को नगर पालिका ने भेजा नोटिस

हापुड़। नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले हजारों भवन स्वामी समय से कर अदा नहीं कर पा रहे हैं। पालिका ने ऐसे 950 बकायेदारों को नोटिस जारी किए हैं। वहीं सरकारी भवनों से भी बकाया कर वसूली की तैयारी चल रही हैं।

नगर पालिका क्षेत्र में करीब 48 हजार भवन पंजीकृत हैं, जिनसे पालिका गृह, जल, सीवर की सुविधा प्रदान कर उनके कर वसूलती है। इनमें सबसे अधिक कर दाता गृह कर के हैं। लेकिन भवन स्वामी कर जमा करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। नगर पालिका के अधिकारी अब वित्तीय वर्ष पूरा होने से पहले बकाया कर वसूलने की तैयारी में हैं। नगर पालिका को 11 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला है। लेकिन 11 माह बीत जाने के बाद पालिका अभी तक करीब सात करोड़ रुपये – का ही कर वसूल सकी है। इस सप्ताह पांच • से दस हजार तक के 950 बकायेदारों को नोटिस भेजे गए हैं। कर निर्धारण अधिकारी एससी भारती ने बताया कि भवन स्वामियों के साथ सरकारी भवनों की भी सूची तैयार की जा रही है। अधिक से अधिक बकाया जमा कराने के लिए नोटिस भी जारी किए जा रहे हैं।

Exit mobile version