जनपद में आयोजित हुआ नमो प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम ,1100 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा

हापुड़(अमित मुन्ना)।
गढ़मुक्तेश्वर में सेवा ही समर्पण कार्यक्रम के अन्तर्गत मोदी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नगर के जनता इंटर कॉलिज, आदर्श कन्या पाठशाला, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, ग्राम जनुपुरा के तिलकराम इंटर कॉलेज में,ब्रजघाट के सरस्वती विद्या मंदिर में भारतीय जनता युवा द्वारा नमो प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में छात्र एवं छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक भाटी ने बताया कि पूरे हापुड़ जिले में 1100 बच्चों की परीक्षा हुई और प्रतियोगिता का आयोजन सम्पूर्ण जिले में हुआ।जिलाध्यक्ष दीपक भाटी जी सिम्भावली के आर एस एम पब्लिक स्कूल और सिम्भावली इण्टर कॉलेज में परीक्षा संपन्न कराई।
कार्यक्रम के जिला संयोजक युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अंशुल सिंह,जतिन शर्मा नगर मन्त्री जनता इंटर कॉलेज, जिला मीडिया प्रभारी रोहित मल्होत्रा,नगर उपाध्यक्ष जयवर्धन शर्मा आदर्श कन्या पाठशाला,नगर महामंत्री अर्जुन शर्मा,नगर मन्त्री करन गौतम सरस्वती विद्या मन्दिर, ब्रजघाट सरस्वती विद्या मंदिर में नगर अध्यक्ष दीपक गौड़ जी उपस्थित रहे।गढ़ नगर में 600 बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया साथ ही सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी दिये गये।
इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज प्रिंसिपल शिवानी सैनी,आदर्श कन्या इंटर कॉलेज प्रिंसिपल गार्गी चौहान,सरस्वती विद्या मंदिर प्रिसिपल ज्ञानेन्द्र चौहान जी समस्त स्कूल स्टाफ ने सहयोग किया।
इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी रोहित मल्होत्रा, जिला उपाध्यक्ष अंशुल सिंह,अर्जुन शर्मा,युवा मोर्चा गढ़ नगराध्यक्ष दीपक गौड़,गढ़ देहात नगराध्यक्ष आकाश त्यागी,जतिन शर्मा, अविनाश बाल्मीकि, करन राय गौतम,घनश्याम,अंकित गुप्ता,चेतन चौहान, दीपांशु दीक्षित,जिला उपाध्यक्ष अंकुर चौधरी, मोहित पाल, प्रशांत गौड़, जिला महामंत्री हर्षदीप त्यागी,जिला मंत्री हर्ष शर्मा,तरुण चौहान, जिला कार्यालय प्रभारी तेजस्वी मिश्रा आदि सभी ने सहयोग किया।

Exit mobile version