समाजसेवी अनिल गोयल के निधन परअग्रवंशी ग्रुप ने शोक व्यक्त करते हुए दी श्रद्धांजलि

हापुड़। आगरा सड़क हादसें में हुई हापुड़ के समाजसेवी अनिल गोयल की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए अग्रवंशी ग्रुप ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।

अग्रवंशी ग्रुप के द्वारा समाजसेवी अनिल गोयल बैंक वालों के निधन पर रविवार गौशाला स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई और इस दुखद से आहत होकर आज शाम को ही जाने वाली चुनाव प्रचार कार्यक्रम को भी रद्द किया गया ।

इस मौके पर प्रधान प्रत्याशी संजय गर्ग , उपप्रधान प्रत्याशी संजय अग्रवाल , मंत्री पद प्रत्याशी अंकुर कंसल लोहे वाले, उपमंत्री प्रत्याशी अनिल जैन, कोषाध्यक्ष प्रत्याशी विमेश गोयल, उपकोषाध्यक्ष प्रत्याशी हिमांशु जैन , ऑडिटर विवेक गर्ग साथ में विजेंद्र पंसारी, टुक्की राम गर्ग, मनीष गर्ग निट्टू,अचिंत अग्रवाल एवं समस्त अग्रवंशी ग्रुप के प्रत्याशी एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने इस श्रद्धांजलि सभा में दुख प्रकट किया।

Exit mobile version