दुकान मालिक के बेटे पर 1.18 लाख रुपये चोरी का आरोप , घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद

हापुड़। पिलखुवा के छिजारसी रेलवे फाटक के पास बीयर की दुकान से 1.18 लाख रुपये चोरी हो गए। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद गई है। दुकान स्वामी के बेटे पर नकदी चोरी करने का आरोप है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई के साथ आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

अमरोहा निवासी संदीप रस्तोगी की छिजारसी रेलवे फाटक के पास बीयर की दुकान है। उन्होंने बताया कि दुकान पर अमरोहा निवासी रिंकू बतौर सेल्समैन नौकरी करता है। वहीं दुकान मालिक के मकान में किराए का कमरा लेकर रहता है। शुक्रवार की रात सेल्समैन दुकान बंद करके कमरे में जाकर सो गया। आरोप है कि दुकान स्वामी के बेटे ने सेल्समैन के कमरे से चाबी चोरी कर ली। आरोपी ने दुकान का शटर खोलकर उसमें रखे 1.18 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। यह सारा मामला दुकान के अंदर एवं बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया।

सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी की
तलाश में उसके संभावित स्थानों पन पुलिस दबिश दे रही है। जल्द गिरफ्ता कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Exit mobile version