हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र निवासी एक बेरोजगार युवक से साइबर ठग ने साऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.70 लाख ठगी कर ली।
सिंभावली के सैफी कॉलोनी निवासी रिहाना ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका बेटा रिहान काफी समय से बेरोजगार है। जिसका फायदा उठाकर गांव मुरादपुर निवासी युवक उसके पास आया। जिसने रिहान को सऊदी अरब में नौकरी दिलाने की बात कही। आरोपी ने गाड़ी चालक का काम और 1700 रियाल वेतन दिलाने का झांसा दिया। जिसने इसके लिए एक लाख 70 हजार रुपये का खर्च बताया। पैसे लेकर आरोपी ने उसके बेटे को सऊदी अरब भेज दिया। लेकिन वहां पहुंचकर पता चला कि उसके बेटे से घरेलू सहायक और सफाईकर्मी के रूप में काम कराया जा रहा है। वहीं उसे दो माह से कोई वेतन नहीं दिया गया है। जिसके चलते वह सऊदी अरब में काफी परेशान है।
सीओ आशुतोष शिंवम ने बताया कि यदि थाने में तहरीर दी गई है, तो जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।