उपैड़ा में छबील लगाकर वितरित किया शर्बत

हापुड़। जनपद हापुड़ के ग्राम उपेड़ा में आज दूध का रूह अफजा एवं ठंडा मीठा शर्बत का वितरण एनएच 9 नये बाईपास किया गया।‌ जिसमे हजारों लोगो ने ठंडे मीठे पानी को पिया ओर इस उफनती गर्मी से निजात पाई।


पंकज उपाध्याय ने बताया कि समय-समय पर इस प्रकार की सामाजिक सेवाएं करता रहता है, इस गर्मी के मौसम को देखते हुए उपेड़ा के लोगों प्रतीक चिन्ह ने तय किया कि ठंडे दूध के शर्बत ओर मीठा ठंडा रोबजे का वितरण किया जाए जिससे गर्मी में जनता राहत ले सके।

इस मौकें पर नरेश कश्यप रवि कश्यप उमाशंकर कश्यप अजय कश्यप रिजवान सैफी पंकज उपाध्याय, कार्तिक कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version