महिलाओं ने छबील लगाकर किया शरबत का वितरण

हापुड़। भारत विकास परिषद हापुड़ परिवर्तन के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित देवी मदिर पर छबील शरबत वितरित किया गया।
मंडल अध्यक्ष डा आराधना बाजपेई ने कहा कि झुलसती हुई गर्मी में इस तरह के सेवा कार्य असीम सुख प्रदान करते हैं। इस पुनीत कार्य से प्राप्त सुख अवर्णनीय है
कोषाध्यक्ष रेखा सिंह ने कहा सेवा कार्य हमेशा ही हम सभी को उत्साहित एवं आनंदित कर देते हैं।
विशेष सहयोगी नीतू गर्ग एवं मंजू गर्ग ने कहा तपती हुई धूप ,अत्यधिक गर्मी जीवन को दूभर कर देती है। इस तरह के कार्य हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर ,माधवी सिंह,आराधना बाजपेयी, शिल्पी गर्ग ,रेखा सिंह ,मंजू गर्ग ,नीतू गर्ग ,कविता गर्ग ,मधु अग्रवाल ,ममता अग्रवाल ,सुनीता शर्मा ,राखी गर्ग ,माधवी सिंह ,अर्चना गर्ग ,स्वाति गर्ग ,बीना वर्मा ,एडवोकेट ज्योति सिंह.का सहयोग रहा

Exit mobile version