रुद्राभिषेक कर   माहेश्वरी समाज ने किया शरबत का वितरण

 

हापुड़। जिला माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महेश नवमी के अवसर पर आर्य नगर स्थित माहेश्वरी मंदिर में पंडित मनोज मिश्रा के निर्देशन में विधिपूर्वक रुद्राभिषेक किया। इसके बाद आर्य नगर के बाहर गढ़ रोड पर जल सेवा शिविर का आयोजन कर राहगीरों को शरबत वितरण किया गया।

इस मौके पर राहिल माहेश्वरी, सतीश तापड़िया, राकेश महेश, दिनेश हरकुट, दीपक सोमानी, शरद माहेश्वरी, अनुज माहेश्वरी, नितिन माहेश्वरी, विनीत मालपानी, प्रशांत हरकुट, वरुण तोषनीवाल, गौरव तापडिया, आशीष साबू, राकेश जावेदिया आदि थे।

Exit mobile version