जम्मू में आतंकवादी हमले के विरोध आंतकवाद का पुतला फूंका, पाकिस्तान पर कार्यवाही की मांग

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

जम्मू में आतंकवादी हमले में नौ श्रद्धालुओं की हत्या और घायल श्रद्धालुओं को न्याय दिलानें व पाकिस्तान पर कार्यवाही की मांग को लेकर हिंदू रक्षा दल नेशनल हाईवें-9 पर आंतकवाद का पुतला फूंक पीएम मोदी को सम्बोधित ज्ञापन सीओ को सौंपा।

सीओ आशुतोष शिवम् को हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सौपें ज्ञापन में कहा गया कि 9 जून 2024 को जम्मू शिवखोड़ी में आतंकवादियों द्वारा हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला किया गया जिसमें नौ श्रद्धालुओं की हत्या कर दी गई और करीब 33 श्रद्धालुओं को घायल कर दिया।

जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा ने कहा कि यह हमला हिंदू श्रद्धालुओं पर नहीं बल्कि पूरे भारत पर हमला है और भारतीय नागरिक पर हमला है और यह हमला आतंकवादियों द्वारा जानबूझकर हिंदू श्रद्धालुओं पर किया गया है । संगठन श्रद्धालुओं पर हुए आतंकवादी हमले की घोर निंदा करता है और आतंकवादियों पर कार्यवाही और श्रद्धालुओं के परिवार वालों को न्याय दिलाया जाए।

इस मौकें पर जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, मोहित चौधरी, दीपक ठाकुर , सुधीर खेडा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version