वन महोत्सव के तहत एसपी ने पुलिस अधिकारियों सहित किया वृक्षारोपण,पेड़ पृथ्वी पर इंसान के सबसे अच्छे दोस्त हैं – अभिषेक वर्मा

वन महोत्सव के तहत एसपी ने पुलिस अधिकारियों सहित किया
वृक्षारोपण,पेड़ पृथ्वी पर इंसान के सबसे अच्छे दोस्त हैं – अभिषेक वर्मा

हापुड़

एसपी अभिषेक वर्मा ने वन महोत्सव अभियान के तहत न्यू पुलिस लाईन हापुड़ पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ विभिन्न प्रजाति के छायादार व ऑक्सीजन वाले पेड़-पौधे लगाकर सभी को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया।

 

   

एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि पेड़ न केवल हमें ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि वह इस पृथ्वी पर इंसान के सबसे अच्छे दोस्त हैं। पेड़ों से हमें दोस्ती करनी चाहिए और इनकी संख्या भी बढ़ानी होगी। यह हमें ऑक्सीजन के अलावा हमारे शरीर को बचाने के लिए अनेकों औषधि, फल, फूल आदि भी उपलब्ध कराते हैं। हमें अपने जीवन में प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसे पेड़ के रूप में तब्दील करना चाहिए। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी को कभी भी वातावरण का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।

 


एएसपी मुकेश मिश्रा ने कहा कि
पेड-पौधे हमारे पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए अत्यन्त आवश्यक है । अतः हम सबको अपने आस-पास न केवल अधिक से अधिक पेड-पौधे लगाने चाहिए बल्कि वृक्षारोपण के उपरान्त उनकी देखभाल सुरक्षा भी करनी चाहिए । पर्यावरण को बचाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है तथा हम सभी को भविष्य के दृष्टिगत इस जिम्मेदारी का पूर्ण रूप से निर्वहन करना चाहिए।

 

 

इस मौकें पर एसपी अभिषेक वर्मा ने सभी को निर्देशित किया कि लगाए जा रहे पौधों के संरक्षण के लिए नियमित पानी व रख रखाव की व्यवस्था बनाएं

 

इस मौके पर सीओ संस्तुति सिंह,अशोक सिसौदिया,वरूण मिश्रा,थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र प्रकाश आदि मौजूद थे।

Exit mobile version