गंगा में डूबे युवक का नहीं लग सका पता,दो दर्जन श्रद्धालुओं को पुलिस व गोताखोरों ने डूबने से बचाया

गंगा में डूबे युवक का नहीं लग सका पता,दो दर्जन श्रद्धालुओं को पुलिस व गोताखोरों ने डूबने से बचाया

हापुड़

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर खादर क्षेत्र में चल रहे गंगा मेलें में तेज धार में डूबे एक युवक का अभी तक पता नहीं चल सका, जबकि दो दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को पुलिस व गोताखोरों ने बचा लिया।

जनपद हापुड़ के एक गांव के दो युवक रविवार शाम तिगरी मेले के लिए जा रहे थे, जो इस दौरान रेतीला टापू करने के उपरांत तेज बहाव के साथ गंगा के गहरे पानी में डूबने लगे। आसपास में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं की मानें तो इस दौरान उनके शोर मचाने पर पीएसी वालों ने एक युवक को बचा लिया, परंतु दूसरे का कोई अता पता नहीं लग पाया। जबकि गंगा में डूबे युवक का अभी कुछ पता नहीं चल सका है।
उधर खादर मेले में डुबकी लगाने वाले महिला-बच्चों समेत दर्जनों लोगों को पीएसी और निजी गोताखोरों ने बुलंदशहर का अनुज और जहांगीराबाद का विवेक बुलंदशहर सेक्टर, राजकुमार और रजनी निवासी पलवल हरियाणा रोहन, तेजपाल, सुंदर मेरठ, हरवंश मेरठ, सुरेंद्र गोयल दिल्ली, ओमपाल मोदीनगर, विरेंद्र और सुरेंद्र बुलंदशहर को डूबने से बचाया

Exit mobile version