समय व सामान वेतन देनें की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

समय व सामान वेतन देनें की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने कलेक्ट्रेट में सौंपा ज्ञापन

हापुड़

समान कार्य, समान वेतन की मांग को लेकर जिले के परिषदीय सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षामित्रों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मानदेय समय पर दिलवाने की मांग भी रखी गई।

आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसियेशन हापुड़ के जिलाध्यक्ष घनश्याम सिंह चौहान और ब्लॉक अध्यक्ष हापुड़ संजीव कुमार के नेतृत्व में अनेक शिक्षामित्र एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने बताया कि समान कार्य समान वेतन मिलना चाहिए। शिक्षामित्रों को बेहद कम मानदेय मिल रहा है। वह भी समय पर नहीं मिलता है। दो-दो महीने तक मानदेय का इंतजार करना पड़ता है। इंतजार के बाद मानदेय मिल रहा है। मानदेय समय पर नहीं मिलने के कारण शिक्षामित्रों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। शिक्षामित्र आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। ज्ञापन सौंपने में सीमा ठाकुर, जिलामंत्री जयवीर सिंह, रजनी देवी, इंद्रभूषण शर्मा, आसिफ अली, ओमपाल सिंह, संजय कुमार कस्तला, बबीता देवी, कृष्ण कुमार शर्मा, नीरज तोमर, सुनील कुमार, देवेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य शिक्षामित्र शामिल रहे।

Exit mobile version