डकैती के आभूषण खरीदने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने दो सर्राफों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

डकैती के आभूषण खरीदने के आरोप में राजस्थान पुलिस ने दो सर्राफों को लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

हापुड़

हापुड़ । थाना पिलखुवा क्षेत्र में डकैती के आभूषण खरीदने के आरोपियों के तलाश में राजस्थान के जोधपुर पुलिस ने पिलखुवा व आसपास के गांवों में अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। अब तक जोधपुर पुलिस दो सर्राफा कारोबारियों को हिरासत में ले चुकी है।

रविवार देर रात राजस्थान के जोधपुर पुलिस की पांच सदस्यीय टीम दरोगा रीना के नेतृत्व में बदमाश को साथ लेकर पिलखुवा थाने पहुंची। इसके बाद लोकल पुलिस को साथ लेकर उसने मुकीमपुर, निजामपुर, कमालपुर, पिलखुवा के अलग-अलग कई मोहल्लों में दबिश दी। जोधपुर पुलिस ने साथ लेकर आई बदमाशों की निशादेही पर पिलखुवा तीन मूर्ति शिवाजी नगर और गुल्लू बाबा मंदिर के पास स्थित दो सर्राफा कारोबारियों को हिरासत लिया। दोनों पर चोरी का माल खरीदने का आरोप है। अभी पुलिस शहर के अलावा आसपास के अन्य गांवों में दबिश दे रही
है।

एसएचओ पिलखुवा अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि राजस्थान पुलिस के अनुसार गत 28 नवंबर की रात को बदमाशों ने जोधपुर के शास्त्री नगर उस निवासी घेवरदास के मकान पर धावा एक बोलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश लाखों कीमत के गहने, ए नगदी और सामान लूट ले गए थे। डकैती ता की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पिलखुवा और आसपास ग्रामीण क्षेत्र के प्रकाश में आए हैं।

जोधपुर पुलिस मामले में जिन बदमाश को हिरासत में ले चुकी है। उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। राजस्थान पुलिस हिरासत में बदमाश की निशान देही पर दो सर्राफा कारोबारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है ‌।

Exit mobile version