अपने कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा से पालन करना ही डा.बीआर अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि: डीएम

अपने कर्तव्यों का सत्यनिष्ठा से पालन करना ही डा.बीआर अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि: डीएम

हापुड़

डा.भीमराव अंबेडकर का बुधवार को 67वां परिनिर्वाण दिवस जिला मुख्यालय स्थित सभागर में मनाया गया। डीएम समेत अन्य अधिकारियों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।


डीएम प्रेरणा शर्मा ने कहा कि यह दिवस हम सबकों उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धातों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुन: संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। यही कारण है कि जाति आधारित भेदभाव के विरुद्ध लडाई, सामाजिक न्याय की प्रतिस्थापना, सशक्तीकरण के साधनों के रूप में शिक्षा पर विशेष जोर एवं समावेशी व समतावादी समाज की स्थापना के संदर्भ में उनका दर्शन आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक हो गया है। अमृतकाल के इस दौर में भारत एक वैश्विक शक्ति के रूप में अपनी पूरी क्षमता हासिल कर विश्वगुरु बनने की राह पर अग्रसर हो, इसके लिए हमें बाबा साहब द्वारा प्रतिपादित सिद्धातों एवं मूल्यों को आत्मसात कर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर पूरी निष्ठा के साथ चलने का व्रत लेना होगा।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व संदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक ज्योत्सना बंधु आदि शामिल रहे।

Exit mobile version