पापड़ नगरी बनी लाशों का डंपिंग ग्राउंड, तीन माह में विभिन्न थाना क्षेत्र में मिले 5 अज्ञात शव

पापड़ नगरी बनी लाशों का डंपिंग ग्राउंड, तीन माह में विभिन्न थाना क्षेत्र में मिले 5 अज्ञात शव

हापुड़

बदमाशों द्वारा हत्या कर शव फेंकने के लिए जनपद हापुड़ को सबसे सुरक्षित
स्थान चुन रखा है। इसका प्रमाण जिले में देखने को मिल रहा है। बीते तीन
माह में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पांच अज्ञात शव मिले है।
जिनकी शिनाख्त कराने में पुलिस सफल नहीं हो सकी है। पांचों शव सरकारी
दस्तावेजों में अपने घरों का पता खोज रहे है।
आपको बता दें कि बदमाश ने जनपद को लूट,अपहरण,रंगदारी की
वारदातों को अंजाम देने के लिए लिए चुन रखा है। अब बदमाशों ने हत्या कर
शव फेंकने का सबसे सुरक्षित स्थान मान लिया है। जिसके चलते बदमाशों ने
बीते तीन माह में एक महिला सहित पांच पुरुषों की हत्या करने के उपरांत
जिले के अलग अलग थानों क्षेत्रों में लाकर फेंक दिया है। जिससे जिला
लाशों का डंपिंग ग्राउंड बनता जा रहा है।
रविवार की सुबह जनपद के थाना गढमुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के गांव बदरखा
नहर बंबे में 35 वषीर्य व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक के हाथ पैर सेलो
टेप से बंधे थे। शव देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। सूचना पाकर मौके पर
पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया,लेकिन सफलता नहीं
मिल सकी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस
क्षेत्राधिकारी द्वारा बताया कि शव की शिनाख्त हो गयी है।

Exit mobile version