त्योहारों पर रेल यात्रियों के लिए शुरू हुई नई ट्रेन

त्योहारों पर रेल यात्रियों के लिए शुरू हुई नई ट्रेन

हापुड़।
आगामी त्योहारों पर रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने एक नई ट्रेन का संचालन शुरू करने की घोषणा की है। यह नई ट्रेन 8 नवंबर से 19 नवंबर तक आनंद विहार से सहरसा तक चलाई जाएगी।
त्योहारों पर अपने अपने घरों पर पहुंचने के लिए व्याकुल लोगों को आवागमन के साधनों को लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बसों और टैक्सियों में ज्यादा किराया होने के कारण यात्रियों की प्राथमिकता रेलों से यात्रा करना होता है किंतु रेलों की कमी और रेलों में आरक्षण न मिलने के कारण यात्रियों को दिक्कत झेलनी पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे विभाग ने आनंद विहार से सहरसा तक 04052 और 04051 ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस ट्रेन में 22 कोच होंगे। सीएमआई एससी मीणा ने बताया कि यात्रियों को त्योहारों के अवसर पर अपने अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने यह नई ट्रेन 8 नवंबर से शुरू करने की घोषणा की है। इस ट्रेन का स्टापेज हापुड़ में भी होगा।जिससे हापुड़ और हापुड़ के आसपास के जिलों के यात्रियों को भी फायदा मिलेगा।

Exit mobile version