लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने हड़ताल कर तहसील चौपाल पर बनाई मानव श्रंखला, कार्यवाही की मांग

लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने हड़ताल कर तहसील चौपाल पर बनाई मानव श्रंखला, कार्यवाही की मांग

हापुड़ ।

हापुड़ पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ताओं व अन्य पर किए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने भी धरना कर जुलूस निकाला और तहसील चौपाल पर मानव श्रंखला बनाकर विरोध जताया।

जानकारी के अनुसार हापुड़ में चार दिन पूर्व महिला अधिवक्ता प्रियंका त्यागी और उसके पिता पर पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे से नाराज अधिवक्ताओं पर प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें तीस से ज्यादा अधिवक्ता घायल हुए थे। लाठीचार्ज के विरोध में मेरठ, गाजियाबाद ,गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना और बुलंदशहर बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अपना समर्थन देने के लिए हापुड़ पहुंच गए। नारेबाजी करते हुए कचहरी पहुंचें और जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। वकीलों की मांग है कि पुलिस महिला अधिवक्ता और उसके पिता पर दर्ज किए गए मुकदमे को वापस ले साथ ही लाठी चलाने वाले पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करे।

बुधवार को हापुड़ बार एसोशिएसन के सदस्य तहसील चौपला पर पहुंचे मानव श्रंखला बनाकर नारेबाजी की गई। अधिवक्ताओं का कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। बार एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा मानक श्रंखला बनाई गई है। मानव श्रंखला बनाकर मुख्यमंत्री को संदेश भेजा जा रहा है कि जब तक अधिवक्ताओं का मांग पूरी नहीं होगी, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। अधिवक्ताओं पर पुलिसकर्मियों द्वारा जो लाठीचार्ज किया गया है उसके विरोध में धरना प्रदर्शन चलता रहेगा। बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश व केंद्रीय संघर्ष समिति से जो भी निर्देश मिलते रहेंगे उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।

Exit mobile version