मजदूर ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
हापुड़। पिलखुवा युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। लपपथ की मढ़वा निवासी राकेश 35 वर्षीय मजदूरी करता था। ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतक के पिता लक्ष्मी चंद ने बताया कि राकेश ठेला लगाता था। नुकसान होने पर मजदूरी करने लगा था। राकेश मजदूरी कर घर का पालन पोषण कर रहा था।