ज्वेलर्स ने हेड कांस्टेबल से ठगे दस लाख, समय से गहने न मिलने से टूटी सगाई

ज्वेलर्स ने हेड कांस्टेबल से ठगे दस लाख, समय से गहने न मिलने से टूटी सगाई

गाजियाबाद:

इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के नीति खंड 1 के ज्वैलर्स से शादी में आभूषण देने के नाम पर हेड कांस्टेबल से 10 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। समय पर गहने न मिलने के कारण सगाई भी टूट गई। पीड़िता की शिकायत पर दोनों भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

वसुंधरा सेक्टर-16 में राज कुमार रहते हैं। वह उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। उनकी तैनाती पुलिस कमिश्नर के कैंप कार्यालय में है।

उन्होंने बताया कि परिवार में शादी के लिए गहने खरीदने के लिए छह अक्टूबर 2022 को नीति खंड एक में कपूर ज्वेलर्स के मालिक पंकज कपूर वह उसके भाई तरुण कपूर को 10 लाख रुपये दिए थे। दोनों भाइयों ने एक माह में गहने देने की बात कही थी। सिक्योरिटी के तौर पर 10 लाख रुपये का एक से एक निजी बैंक का चेक भी दिया था।

आरोप है कि दोनों भाइयों ने न तो गहने दिए और न रुपये लौटाए। जिस शादी के लिए गहने खरीदे जा रहे थे। वह सगाई भी टूट गई।

पीड़ित ने इंदिरापुरम कोतवाली में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

Exit mobile version