Indian Railway: रेलवे की नई सुविधा, अब जनरल कोच के यात्रियों को 20 और 50 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

Indian Railway: रेलवे की नई सुविधा, अब जनरल कोच के यात्रियों को 20 और 50 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

एसी क्लास में तो यात्रियों के लिए पैंट्री कार की सुविधा रहती है, लेकिन जनरल क्लास में ऐसी कोई सुविधा नहीं रहती है, इसलिए उन्हें खाने को लेकर परेशान रहना पड़ता है, लेकिन अब रेलवे ने जनरल क्लास में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू की है। उन्हें मात्र 20 रुपये में भरपेट किफायती और 50 रूपये में कांबो खाना मिलेगा।

रेलवे ने रायपुर, बिलासपुर, गोंदिया समेत देश के 64 चुनिंदा और प्रमुख स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की है, जबकि कई स्टेशनों पर इसे जल्दी ही शुरू करने की योजना है। दिलचस्प यह है कि खाने का स्टाल प्लेटफार्म पर ऐसी जगह पर लगाया जाएगा, जहां जनरल क्लास के डिब्बे रुकते हैं। यह खाना आइआरसीटीसी के किचन यूनिट से आपूर्ति किया जायेगा। इसमें रिफ्रेशमेंट रूम और जन आधार शामिल है।

Exit mobile version