त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा ने दूध,खोया,तेल सहित आठ नमूने भरें,भेजें जांच को

 

त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा ने दूध,खोया,तेल सहित आठ नमूने भरें,भेजें जांच को

हापुड़

हापुड़ ‌  त्यौहारों के मद्देनजर
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने अभियान चलाकर जनपद में मंगलवार को
दूध,खोया,तेल सहित आठ नमूने भरकर जांच के लिए भेज दिए।

मुख्य खाघ खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेत्रत्व मे गठित टीम द्वारा अरुण निवासी बदनौली की गाड़ी से मिश्रीत दूध का एक नमूना, संदीप उर्फ सोनू निवासी डहाना की गाड़ी से खोया का एक नमूना, मोहम्मद कैफ निवासी बडौदा सिहानी की बाइक से दूध का एक नमूना, रमेश डेरी ग्राम भटियाना से दूध का एक नमूना, आमिर किराना स्टोर ग्राम बड़ौदा सियानी से सरसों के तेल का एक नमूना , विपिन भारद्वाज निवासी मीरपुर की बोलेरो गाड़ी से दूध का एक नमूना, राजपाल निवासी नवादा की मोटरसाइकिल से दूध का एक नमूना, सुरेश कुमार निवासी हरसिंहपुर की मोटरसाइकिल से दूध का एक नमूना नमूना संग्रहित किया इस प्रकार कुल 8 नमुने भरकर जांच के लिए भेज दिए

Exit mobile version