परमार्थ कॉलेज आफ फार्मेसी के छात्रों का चार दिवसीय शैक्षिक भ्रमण उत्तराखंड में हुआ संपन्न

परमार्थ कॉलेज आफ फार्मेसी के छात्रों का चार दिवसीय शैक्षिक भ्रमण उत्तराखंड में हुआ संपन्न

हापुड़

एटीएमएस ग्रुप के परमार्थ कॉलेज आफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं का औद्योगिक भ्रमण उत्तराखंड में संपन्न हुआ इस टूर में छात्र छात्राओं ने वेद लाइफ साइंस देहरादून तथा सिग्नेचर फोटो केमिकल्स देहरादून का भ्रमण किया ।

30 छात्र छात्राओं के इस चार दिवसीय औद्योगिक भ्रमण में छात्राओं ने बहुत कुछ सीखा फार्मेसी क्षेत्र के वरिष्ठ प्रोफेसर हल्द्वानी निवासी प्रोफेसर धीरज विश्व के सहयोग से यह भ्रमण संभव हो सका स्काई होलीडेज के डायरेक्टर मोहम्मद जावेद द्वारा भ्रमण के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। परमार्थ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य डॉक्टर अरुण कुमार ने इस पूरे टूर का संयोजन किया प्रोफेसर रवि शर्मा और लैब टेक्नीशियन नेहा ने सहयोग प्रदान किया। वैज्ञानिक डॉक्टर सौरभ श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट, कैप्सूल , सिरप,एमल्शन आदि बनाने उन्हें जांचनें और परखने की आधुनिक विधियां समझाईं। एंटीबायोटिक और गैस्ट्रिक दावाओं का विशेष ज्ञान दिया गया । तापमान और दबाव वाली हवा के संयंत्र की विशेष जानकारी दी गई । फार्मेसी के डॉक्यूमेंटेशन और रिकॉर्ड्स को बनाने की विधि समझाई गयी। दावाओं की क्वालिटी कंट्रोल की मशीनों का ज्ञान कराया गया । रॉ मैटेरियल के वेयरहाउस का सावधानीपूर्वक प्रयोग बताया गया। छात्र-छात्राओं ने देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट का भी भ्रमण किया। जहां छात्रों ने बने औषधियां के पौधों , बीजों आदि का अध्ययन किया। छात्र-छात्राओं ने मसूरी धनोल्टी और देहरादून में साहसिक गतिविधियों में भी भाग लिया जैसे पर्वतारोहण, जिपलाइन, सस्पेंशन ब्रिज, बोनफायर नृत्य आदि। छात्रों ने बुद्ध टेंपल रोवर्स केव का भी भ्रमण किया।
संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल सचिन रजत अग्रवाल और कार्यकारी निदेशक डॉ राकेश अग्रवाल ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की

Exit mobile version