बिजली चोरी कर रहे 26 लोगों से बिजली विभाग ने वसूलें 9 लाख रुपए

बिजली चोरी कर रहे 26 लोगों से बिजली विभाग ने वसूलें 9 लाख रुपए

पिलखुवा | बिजली चोरी में ऊर्जा निगम ने 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है वहीं नौ लाख का जुर्माना वसूला गया है।

job require
job require

 

पिलखुवा डिवीजन के अंतर्गत 17 बिजली घर और 105 से अधिक ग्राम पंचायत और पिलखुवा शहर है। जिसमें एक लाख 15 हजार से अधिक पॉवरलूम, वाणिज्य, नलकूप एवं घरेलू उपभोक्ता है। सख्ती के बावजूद भी बिजली चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। डिवीजन के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार यादव का कहना है कि शासन के आदेश पर बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पिछले एक पखवाड़े में मोदीनगर रोड, पबला, परतापुर, निडौरी, दतैड़ी, मुकीमपुर, पिलखुवा रोड, छिजारसी, पबला रोड समेत अन्य स्थानों पर छापामारी कर बिजली चोरी पकड़ी गई। है। यहां 26 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है। इसके अलावा नौ लाख से अधिक की वसूली हो चकी है।

Exit mobile version