दंबगो ने बैंनामा लेखक संघ अध्यक्ष के भाई को लूटा, मारपीट की, गंभीर घायल भयभीत हैं पीड़ित 

दंबगो ने बैंनामा लेखक संघ अध्यक्ष के भाई को लूटा, मारपीट की, गंभीर घायल भयभीत हैं पीड़ित
धौलाना,

गुरुवार को थाना क्षेत्र के गांव कंदौला में दिन ढलते ही दंबगो ने बैनामा लेखक संघ अध्यक्ष के मजदूरी करने वाले भाई के साथ मारपीट और लूटपाट की। घायल को आनन फानन में परिजन थाना धौलाना लेकर पहुंचे जहां पर उसकी हालत को देखकर पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया। पीड़ित परिवार दंबगो से भयभीत हैं। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
धौलाना थाना क्षेत्र के गांव कंदौला निवासी मजदूर रवि कुमार पुत्र रामभूल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घर का सामान लेने के लिए बुधवार की रात को करीब साढ़े नौ बजे गांव में जा रहा था। तब ही गांव के दंबगो ने मजदूर को घेरकर मारपीट कर लूटपाट करने के बाद जमकर धुनाई करने का मामला संज्ञान में आया है। जिसमें मजदूर की पिटाई से परिवार समेत गांव भयभीत का माहौल बना हुआ है। घायल को परिवार समेत राहगीरों ने आनन-फानन में धौलाना थाना लेकर पहुंचे जहां पर पुलिस ने उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जिसको देखकर आनन फानन में उपचार के लिए डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घायल का भाई धौलाना तहसील बैनामा लेखक संघ अध्यक्ष बादल प्रताप राणा ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होंगी। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार विष्ट का कहना है कि लूटपाट का आरोप लगाया है लेकिन लूटपाट संदिग्ध प्रतीत हो रही है। उसके बाद भी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल करने के बाद सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version