संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत,

संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत,

मुरादनगर

 थाना क्षेत्र की आर्य नगर कालोनी में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। महिला का शव अपने कमरे में पंखे पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।

थाना क्षेत्र की आर्य नगर कालोनी में रविवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। महिला का शव अपने कमरे में पंखे पर फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।

मार्च 2020 में अशरफ के साथ हुई थी अर्शी की शादी

परेशान आकर स्वजन ने खिड़की से देखा तो अर्शी कमरे में पंखे पर फंदे से लटक रही थी। दरवाजा तोड़कर आनन-फानन में स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रियासत के मुताबिक, अर्शी की शादी मार्च 2020 में कोट कॉलोनी में अशरफ के साथ हुई थी।

शादी के बाद उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसके चलते अर्शी मायके रहने लगी। वह तभी से तनाव में थी। मामले में एसीपी मसूरी का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसके आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कोई शिकायत नहीं मिली है।

Exit mobile version