श्रीमती कमला अग्रवाल ग्रुप आफ स्कूल्स में मनाया गया क्रिसमस डे व पुरस्कार वितरण का समारोह

श्रीमती कमला अग्रवाल ग्रुप आफ स्कूल्स में मनाया गया क्रिसमस डे व पुरस्कार वितरण का समारोह

हापुड़

हापुड़। श्रीमती कमला अग्रवाल ग्रुप आफ स्कूल्स में क्रिसमस डे व पुरस्कार वितरण का समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में भिन्न-भिन्न प्रकार के स्टॉल जैसे- फूड स्टॉल, गेम जोन, नेल आर्ट, टैटू कॉर्नर आदि बनाए गए। इस अवसर पर किंडरगार्टन के प्यारे-प्यारे, नन्हें-मुन्ने बच्चों ने संता बन कर बहुत ही आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समारोह में चार चांद लगा दिए। कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्रों ने भी अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोहक प्रदर्शन प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रांगण में अनेक सेंटाक्लोज़ दिखाई दिए। जिन्होंने बच्चों को तरह-तरह के उपहार व आशीर्वाद देकर बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। सेंटाक्लोज़ के साथ नन्हें-मुन्ने बच्चे बहुत मस्ती करते नजर आए। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं की माता को भी आमंत्रित किया गया। और उन्होंने विद्यालय द्वारा आयोजित खेलों जैसे- मेमोरी गेम, थ्रो दा बॉल, पुल दा बॉटल चैलेंज, मेक मी ब्यूटीफुल, टिक टैक टो गेम, म्यूजिकल चेयर गेम, हॉप और स्कोथ गेम, क्लोंस बाल इन टू दा होल गेम्स में प्रतिभाग कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किये। विद्यालय द्वारा पूरे वर्ष में किए गए समस्त कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भी उनकी माताओं द्वारा उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि सी०ए०मनीष जी,
विद्यालय के निदेशक सुनीलकांत आहलूवालिया, प्रधानाचार्यों पारुल शर्मा व विमला पाल, मैनेजर एडमिन बृजमोहन गुप्ता, मैनेजर एस्टेट नरेश अग्रवाल ने बच्चों को क्रिसमस डे की हार्दिक शुभकामनाएं दी। क्रिसमस डे के उपलक्ष में समस्त विद्यालय में खुशी का वातावरण छाया रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में संपूर्ण विद्यालय परिवार का सराहनीय सहयोग रहा।

Exit mobile version