सर्राफा एसो. के चुनाव में संजय खजांची अध्यक्ष व संजीव जैन बंटी मंत्री निर्वाचित

सर्राफा एसो. के चुनाव में संजय खजांची अध्यक्ष व संजीव जैन बंटी मंत्री निर्वाचित
हापुड़

हापुड़ के सर्राफा एसोसिएशन की कार्यकारिणी के चुनाव में संजय खजांची ग्रुप की जीत हुई ,जिसमें संजय खजांची अध्यक्ष व संजीव जैन बंटी मंत्री निर्वाचित हुए। सर्राफा कारोबारियों ने उन्हें बंधाईया दी।

बुधवार सुबह हुई वोटिंग को बाद मतगणना में संजय खजांची ग्रुप का पलड़ा भारी रहा। प्रधान पद पर संजय खजांची 113 वोट, जबकि लोकेश कुमार रोहतगी 78 वोट मिलें, उपप्रधान पद पर
जतिन गोयल (112) व विपिन सिंघल ( किशोर ब्रादर्स वालें )(77),मंत्री पद के लिए संजीव जैन बंटी (100) व निवर्तमान मंत्री वीरेंद्र कुमार पिल्लू (89),
उपमंत्री पद पर कशिश अग्रवाल (124) व विवेक गुप्ता (64) ,कोषाध्यक्ष पद पर आयुष शर्मा (112) व अमित शर्मा (78) ,ऑडिटर पद के लिए निकुंज सिंघल (105) व हर्ष अग्रवाल (76) मत मिलें।
सर्राफा कारोबारियों ने विजयी पदाधिकारियों को बंधाईया दी। चुनाव में संजय खजांची को चार पदों व लोकेश रोहतगी को दो पदों पर सफलता मिली।

Exit mobile version