प्राधिकरण ने बुल्डोजर से ध्वस्त की 25 हजार वर्गमीटर की अवैध प्लाटिंग,मचा हड़कंप

प्राधिकरण ने बुल्डोजर से ध्वस्त की 25 हजार वर्गमीटर की अवैध प्लाटिंग,मचा हड़कंप

हापुड़

हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने पांच जगह हो रही 25 .5 हजार वर्गमीटर की अवैध प्लाटिंग को धव्स्त करा दिया।

एचपीडीए सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि परसोन गांव स्थित विवेकानंद कॉलेज के बराबर में सुदीप पाठक द्वारा की जा रही छह हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग, मुकेश कुमार और सुदीप पाठक द्वारा परसौल गांव में की जा रही सात हजार वर्ग मीटर, अमरू, रवि, पिंटू और ब्रिजेश द्वारा छिजारसी गांव में परतापुर रोड पर 3500 वर्ग मीटर, शीशपाल और गोपाल द्वारा गांव परसौन संस्कार कॉलेज में नंदराम होटल के मध्य तीन हजार वर्ग मीटर और मोहम्मद हनीफ और सतीश चंद जैन द्वारा परसौन गांव गालंद रोड पर की जा रही छह हजार वर्ग मीटर में अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया।

 

Exit mobile version