इलाज में लापरवाही के चलते हुई बच्चें की मौत से क्षुब्ध परिजनों ने की मुख्यमंत्री से शिकायत

इलाज में लापरवाही के चलते हुई बच्चें की मौत से क्षुब्ध परिजनों ने की मुख्यमंत्री से शिकायत

हापुड़। बाबूगढ़ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के बच्चें की इलाज में लापरवाही बरतने पर मौत हो गई। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की हैं।

जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के कुचेसर रोड चौपला के फतेहपुर निवासी भरतपाल सैनी का 13 वर्षीय पुत्र गगन सैनी को दो दिन बुखार हो गया था। शनिवार को हालत बिगड़ने पर बच्चे को हापुड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था , जहां उसका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिर रहा था, यहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताकर मेरठ रेफर कर दिया।

परिजनों का आरोप है कि मेरठ मेडिकल में वेंटिलेटर नहीं होने की बात कह बनेको भर्ती नहीं किया। इसके बाद परिजन बच्चे को दो अन्य प्राइमेट अस्पताल में लेकर पहुंचे। लेकिन वहां भी भर्ती करने से इंकार कर दिया। इसके बाद बच्चे को मेरठ के न्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। रविवार सुबह बच्चे ने दम तोड़ दिया। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी से की हैं।

Exit mobile version