सरकारी स्कूल में बैठकर आधार कार्ड अवैध वसूली का आरोप, वीडियो वायरल

सरकारी स्कूल में बैठकर आधार कार्ड अवैध वसूली का आरोप, वीडियो वायरल

हापुड़

हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक बेसिक स्कूल में बैठकर आधार कार्ड बनानें के नाम पर अवैध वसूली करनें वालें युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में एबीएसए ने जांच के आदेश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार सिम्भावली के गांव हरौड़ा में एक बेसिक स्कूल में युवक आधार कार्ड बना रहा हैं।

वायरल वीडियो में वह ग्रामीणों से 200 रुपये हो सुविधा शुल्क देने की बात कह रहा था। इसको लेकर जब’ अधिकारियों का आदेश दिखाने के लिए कहा। तो आरोपी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों का आदेश होने की बात कही, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस संबंध में सूचना मिलते ही खंड शिक्षाधिकारी सर्वेश कुमार मौके पर पहुंच गए। जहां संबंधित कर्मचारी को फटकार लगाते हुए अधिकारियों को बदनाम करने पर उसके अधिकारियों से वार्ता भी की।

बीईओ ने बताया कि जांच के दौरान वीडियो में लगाए गए आरोप काफी हद तक सही पाए गए हैं। उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।

Exit mobile version