9.42 हजार रूपयें का राखी का माल हड़पनें का आरोप,एफआईआर दर्ज

हापुड़।
थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्लें निवासी युवक पर युवक से राखी के माल के नाम पर 9 लाख 42 हजार 750 रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार नबी करीम निवासी मोहसिन पिछले 8 वर्षों से राखी बनाकर बेचने का कारोबार करता है। पिछले 4-5 वर्षों से नौशाद निवासी मौहल्ला नवीकरीम कासिमपुरा से राखियों को डिब्बे में पैक कराने का कार्य करता है। दोनों के बीच पैसों का लेनदेन भी चलता रहता है।

पीड़ित ने अनुसार 11 जुलाई 22 को दिल्ली से 8 लाख 95 हजार 350 रुपये की राखी एवं 47 हजार 400 रुपये के खाली डिब्बे, कुल 9 लाख 42 हजार 750 रुपये का माल खरीदकर पैक कराने के लिए नौशाद को दिया। नौशाद के साथ खालिद व उसका भाई आरिफ एवं साहिल निवासी कासिमपुरा भी राखी का काम करते हैं।

एक सप्ताह बाद चारों लोगों से तैयार माल वापस मांगा तो उन्होंने नहीं दिया। जिस पर उन्होंने जान से मारने की धमकी भी। मामले की शिकायत पुलिस से की गई।
थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version