सड़क सुरक्षा माह में चलाया जागरूकता कार्यक्रम ,वाहन चालकों को किया जागरूक

हापुड़़।सम्भागीय परिवहन द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह में बीमा कम्पनी के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें वाहनचालकों को बीमा संबंधित कार्य व यातायात के प्रति जागरूक किया गया।

जानकारी के अनुसार पांच जनवरी से चार फरवरी 23 के मध्य सडक सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।

मंगलवार को ओरियन्टल बीमा कम्पनी के साथ सम्भागीय परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें वाहन चालकों एवं अन्य को वाहन बीमा, सड़क दुर्घटना होने पर बीमा कम्पनी द्वारा दी जाने वाली सहायता एवं यातायात नियमों के विषय में जागरूक किया गया ।

एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय, ने बताया कि किसी भी वाहन का बीमा होना अनिवार्य है और साथ साथ वैध प्रपत्र भी होना चाहिए ।

ओरियन्टल बीमा कम्पनी के प्रबन्धक वैभव गर्ग ने लोगों को दुर्घटना के उपरांत किस प्रकार से बीमा कम्पनी सहायता करती है, के विषय में विस्तृत रूप से बताया। साथ ही साथ कार्यक्रम के अन्त में सभी को सडक सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी तथा ओरियन्टल बीमा कम्पनी के सौजन्य से वाहनों पर सड़क यातायात नियम सम्बन्धी बैनर चस्पा करवाये गये ।

साथ ही साथ इसके अतिरिक्त विभिन्न चौराहों पर पम्पलेट वितरण कर दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक किया गया ।

Exit mobile version