सड़क निर्माण मे ठेकेदार की लापरवाही से क्षतिग्रस्त हुई पानी की पाइप लाइन व सीवर लाइन हुई क्षतिग्रस्त

हापुड़।

हापुड़ के अपना घर कॉलोनी मे मुख्य चोराहे पर नित्या भारत गैस के सामने से एक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे ठेकेदार व उसके कर्मचारियो की लापरवाही के परिणाम स्वरूप खामियाजे के रूप मे बेचारे कॉलोनीवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है , सड़क निर्माण कार्य शुरू हुए अभी कुछ ही समय हुआ है लेकिन ठेकेदार व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते कॉलोनी मे पानी की पाइपलाइन व सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होगयी है जिसके चलते सड़क पर जलभराव व घरों के सामने सीवर के गंदे पानी जमा होगये है जिससे कॉलोनी वासियों मे रोष व्याप्त है क्योंकि अपना घर कॉलोनी HPDA से approved होने के बाद भी यहाँ पर ना तो गन्दे पानी की निकासी के लिए घरों के बाहर नालिया बनी हुई है और ना ही कोई मुख्य नाले बने हुए है जिसमे गंदे पानी का निकासी हो सके, HPDA से approved होने के बाबजूद भी कॉलोनिवासी गन्दे पानी की निकासी के लिए आसपास खाली पड़े प्लोटो मे अपना गन्दा पानी छोड़ते है जिसके चलते आए दिन गंदे पानी की निकासी के लिए आपस मे झगड़े होते रहते है, कई बार शिकायत करने पर भी इस ओर किसी भी सम्बन्धित अधिकारी ने कोई कारवाई नही की है जिससे इस समस्या का स्थायी निवारण हो सके!

Exit mobile version