व्यापारी व समाजसेवी दिनेश गोयल, सुशील गोयल, संजीव गोयल की माताजी माताजी श्रीमती सुमनलता गोयल जी की रविवार 23 फरवरी को होगी तेरहवीं व श्रद्धांजलि सभा

व्यापारी व समाजसेवी दिनेश गोयल, सुशील गोयल, संजीव गोयल की माताजी माताजी श्रीमती सुमनलता गोयल जी की रविवार 23 फरवरी को होगी तेरहवीं व श्रद्धांजलि सभा

हापुड़। नगर के समाजसेवी व व्यापारी दिनेश गोयल, सुशील गोयल, संजीव गोयल की माताजी माताजी श्रीमती सुमनलता गोयल जी की रविवार 23 फरवरी को होगी।

उनके पुत्र दिनेश गोयल, सुशील गोयल, संजीव गोयल ने बताया कि उनकी पूजनीय माताजी
श्रीमती सुमनलता गोयल जी (धर्मपत्नि स्व० श्री राजेन्द्र कृपाल गोयल जी) का स्वर्गवास दिनांक 13 फरवरी 2025 दिन गुरूवार को हो गया है। प्रभु की ऐसी ही इच्छा थी।

उनकी रस्म पगड़ी (अरिष्टि) दिनांक 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को होनी निश्चित हुई है।

कार्यक्रम

रविवार, 23 फरवरी 2025

ब्रह्मभोज.

प्रातः 11.00 बजे

सहभोज. दोपहर 12.00 बजे

रस्म पगड़ी.

दोपहर 3.00 बजे

कार्यक्रम स्थल :

सेठ तुलाराम की धर्मशाला रेलवे रोड, हापुड़

प्रतिष्ठान :

बालाजी ऑयल मिल

फ्री गंज रोड, हापुड़

कुंज बिहारी लाल मनोहर लाल बजाज

बाजार बजाजा, हापुड़

शोकाकुल परिवार :

दिनेश गोयल, सुशील गोयल, संजीव गोयल (पुत्र) शशांक गोयल, रमन गोयल, केशव गोयल (पौत्र)

समस्त गोयल परिवार

संपर्क सूत्र 9760021670, 9927133702

Exit mobile version