व्यापारी व समाजसेवी लवलीन गुप्ता की माताजी श्रीमती कान्ता गुप्ता जी की रविवार 23 फरवरी को होगी तेरहवीं व श्रद्धांजलि सभा

व्यापारी व समाजसेवी लवलीन गुप्ता की माताजी श्रीमती कान्ता गुप्ता जी की रविवार 23 फरवरी को होगी तेरहवीं व श्रद्धांजलि सभा

हापुड़। नगर के समाजसेवी व व्यापारी लवलीन गुप्ता की माता व समाजसेवी नरेन्द्र अग्रवाल लालू जी की भाभी जी स्व.श्रीमती कान्ता गुप्ता जी की
तेरहवीं व श्रद्धांजलि सभा रविवार 23 फरवरी को होगी ।

उनके पुत्र अविन्द गुप्ता, लवलीन गुप्ता ने बताया कि उनकी पूजनीय माताजी “श्रीमती कान्ता गुप्ता जी” अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण करके बुधवार 19 फरवरी 2025 को प्रभु चरणों में लीन हो गई हैं। प्रभु की ऐसी ही इच्छा थी।

कार्यक्रम

सहभोज 1:00 बजे दोपहर

भजन संकीर्तन 2:00 बजे अपराह्न

रस्म पगड़ी 3:00 बजे अपराह्न

दिनांक: रविवार 23 फरवरी 2025 स्थानः मंदिर – धर्मशाला

गीतांजलि स्कूल, रेलवे रोड, हापुड़

शोकाकुल परिवार

अविन्द गुप्ता, लवलीन गुप्ता (पुत्र) नरेन्द्र अग्रवाल वुड इंडिया (देवर) जन्मेजय कृपाल अज्जू (देवर) विनेश कृपाल, राजीव गुडलक, डॉ. संजीव गुप्ता, नीरज अग्रवाल, कपिल कंसल, रजत अग्रवाल, संदीप कृपाल, पंकज कंसल, अंकुश कंसल, अंकित कंसल, अभिमन्यु कंसल, मयन कंसल (भतीजे) शुभम गुप्ता, सत्यम गुप्ता (पौत्र),

रीडल इंडिया केमिकल्स प्रा. लि.

Exit mobile version