संदिग्ध परिस्थितियों में अलग- अलग लापता हुए किशोर व युवती

संदिग्ध परिस्थितियों में अलग- अलग लापता हुए किशोर व युवती

हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में एक किशोर व युवती अलग अलग संदिग्ध हालात में लापता हो गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हापुड़ के मोहल्ला त्रिलोकीपुरम निवासी युवक ने बताया कि 13 फरवरी को उनकी 26 वर्षीय बहन स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक लैब पर जाने के लिए घर से गई थीं। सुबह 12 बजे उनकी बहन से फोन पर बात हुई थी। इसके बाद शाम को छह बजे उन्होंने बहन को फोन किया तो उसका मोबाइल बंद जा रहा था। उन्होंने परिजनों के साथ बहन को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

उधर हापुड़ के मोहल्ला शास्त्रीनगर निवासी रामबाबू ने बताया कि 20 फरवरी को सुबह लगभग 11 बजे उनका 17 वर्षीय पुत्र आर्यन बिजली का बिल जमा करने गया था। काफी देर तक घर न पहुंचने पर उन्हें पुत्र की चिंता हुई। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।

Exit mobile version