गैंस एजेंसी मालिक द्वारा हिसाब के 7.44 लाख रुपए मांगने पर मारपीट का प्रयास,पिता पुत्र सहित चार पर एफआईआर दर्ज

गैंस एजेंसी मालिक द्वारा हिसाब के 7.44 लाख रुपए मांगने पर मारपीट का प्रयास,पिता पुत्र सहित चार पर एफआईआर दर्ज

हापुड़। नगर की संजय विहार आवास विकास निवासी गैंस एजेंसी मालिक से घरेलू गैस के बकाया 7.44 लाख रुपये मांगने पर कुछ लोगों ने मारपीट करने का प्रयास किया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

मोहल्ला संजय विहार आवास विकास निवासी अक्षत कुमार ने बताया कि उनका प्रतिष्ठान मैसर्स इंजीनियर एचपी गैस सर्विस गढ़ रोड मोहल्ला चेतनपुरा में है। अपना घर कॉलोनी निवासी योगेश सिंघल, उसका पुत्र ऋषभ सिंघल व श्रेष्ठ सिंघल व भाई ललित सिंघल 23 सितंबर 2021 से कमीशन पर गैस सिलिंडर लेकर अपने क्षेत्र
में गैस की आपूर्ति कर रहे थे। 23 सितंबर 2021 से एक मार्च 2023 तक आरोपियों पर 3.98 लाख रुपये उधार हो गए थे।

इसके बाद बकाया भुगतान माह फरवरी 2024 से 20 हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से करना तय हुआ था। इसके बाद उन्होंने आरोपियों को गैस सिलिंडर देने शुरू कर दिए थे। कुल मिलाकर उनके आरोपियों पर 7.44 लाख रुपये बकाया हो गए थे। तकादा करने पर

आरोपियों ने उनके व गोदाम इंचार्ज के साथ जमकर अभद्रता की। इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट करने के प्रयास किया।

Exit mobile version