लापता मासूम का शव पड़ोस की छत पर मिला, अपहरण के बाद हत्या

लापता मासूम का शव पड़ोस की छत पर मिला, अपहरण के बाद हत्या

हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दो दिन से लापता हुए एक मासूम बच्चे का शव पुलिस ने पड़ोस की एक छत से बरामद कर लिया। बच्चों के अपहरण के बाद हत्या की आंशका के चलते पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गढ़ के मोहल्ला सेगेवाला निवासी राजाराम का बेटा कृष्णा (8) शुक्रवार शाम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। काफी ढूंढने के बाद भी बच्चे का पता नहीं चल सका था।

देर रात कृष्णा का शव घर से कुछ दूरी स्थित एक मकान की छत पर मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी। शव मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बतायाकि बच्चे की गला घोट कर हत्या की गई है। जांच की जा रही है।

Exit mobile version