नेशनल हाईवें -335 पर डाक्टर की गाड़ी से टकराई बाइक ,दो स्टूडेंट्स घायल , राहगीर बनाने लगे वीडियो, महिला डाक्टर ने गाड़ी रोककर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

नेशनल हाईवें -335 पर डाक्टर की गाड़ी से टकराई बाइक ,दो स्टूडेंट्स घायल , राहगीर बनाने लगे वीडियो, महिला डाक्टर ने गाड़ी रोककर घायलों को पहुंचाया अस्पताल

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना/ रिशु सिंह)।

थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के नेशनल हाईवें -335 के बाईपास पर एक तेज रफ्तार बाईक एक महिला चिकित्सक की गाड़ी से जा टकराई, जिससे बाईक सवार दो स्टूडेंट्स घायल हो गए।
घटना पर मौजूद राहगीरों घायलों को अस्पताल ले जानें की बजाए उनकी वीडियो बनाने लगे,तो महिला डाक्टर ने अपनी गाडी साईड लगाकर घायल स्टूडेंट्स को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को हापुड़ के जिला अस्पताल में तैनात मेडिकल आफिसर व खुर्जा निवासी डॉ.शीतल अपनी गाडी से अस्पताल जा रही थी, तभी धनौरा बाईपास पर एक तेज रफ्तार बाईक कार से टकरा गई, जिससे बाईक सवार दो स्टूडेंट्स घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीर घटना की वीडियो बनाने लगे, परन्तु महिला चिकित्सक ने अपनी कार साइड में लगाकर एंबुलेंस को बुलवाकर अस्पताल में भिजवाया।

थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि घटना में मेरठ के अजराड़ा निवासी पुलकित और कुनाल घायल हो गए,जो जेएमएस कालेज से बीटेक प्रथम के छात्र हैं और छुट्टी के बाद घर जा रहे थे। घटना में घायल स्टूडेंट्स को मेरठ रैफर किया गया है।

Exit mobile version