छत पर पटाखा छोड़ने से मना करने पर जमकर की मारपीट व फायरिंग, एफआईआर दर्ज

छत पर पटाखा छोड़ने से मना करने पर जमकर की मारपीट व फायरिंग, एफआईआर दर्ज

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में पटाखे छोडने. का विरोध करने पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर फायरिंग कर दिया। फायरिंग में व्यक्ति बाल-बाल बच गया। पुलिस ने दो सगे भाईयों समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हापुड़ के मोहल्ला निवासी वकील ने बताया कि 18 फरवरी की शाम मोहल्ले के ही दो सगे भाई शानू व फिरोज अपनी छत पर पटाखे छोड़ रहे थे। जिससे उनके बच्चे काफी डर रहे थे। विरोध करने आरोपियों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी। आसपास के लोगों के समझाने पर आरोपी वहां से चले गए थे।

रात लगभग साढ़े 11 बजे वह अपनी डेयरी से घर लौट रहे थे। डेयरी के पास आरोपी शानू अपने दोस्त जीशान व एक अज्ञात युवक के साथ बाइक पर आ गए। इस दौरान आरोपी शानू ने तमंचा निकालकर उनके ऊपर फायरिंग कर दी। वह नीचे झुकने से बच गए।

सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर पर शानू, फिरोज, जीशान व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Exit mobile version