भाजपा महिला मोर्चा की पू्र्व जिलाध्यक्ष व सिंगर मनोज वर्मा की माता जी श्रीमती कान्ता गुप्ता जी की रविवार 23 फरवरी को होगी तेरहवीं व श्रद्धांजलि सभा

भाजपा महिला मोर्चा की पू्र्व जिलाध्यक्ष व सिंगर मनोज वर्मा की माता जी श्रीमती कान्ता गुप्ता जी की रविवार 23 फरवरी को होगी तेरहवीं व श्रद्धांजलि सभा

हापुड़। सिंगर मनोज वर्मा की माता व भाजपा महिला मोर्चा की पू्र्व जिलाध्यक्ष स्व.श्रीमती कान्ता गुप्ता जी की
तेरहवीं व श्रद्धांजलि सभा रविवार 23 फरवरी को होगी ।

सिंगर मनोज वर्मा व संदीप वर्मा ने बताया कि उनकी पूजनीय माताजी श्रीमती सचला देवी
(पत्नी स्व. श्री राजपाल सिंह) पूर्व जिला अध्यक्ष, महिला मोर्चा, भाजपा एवं पूर्व सभासद, वार्ड नं. 35, नगर पालिका, हापुड़ का स्वर्गवास दिनांक 17 फरवरी 2025 दिन सोमवार को हो गया है, प्रभु की ऐसी ही इच्छा थी।

स्वर्गवास उपरांत उनकी आत्मिक शांति हेतु तेरहवीं एवं श्रद्धांजलि सभा दिनांक 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को होनी निश्चित हुई है।

कार्यक्रम

दिनांक : 23 फरवरी 2025, रविवार

हवन : प्रातः 8:00 बजे

ब्रह्मभोज: सुबह 10:00 बजे

सहभोज

: दोपहर 12:00 बजे

श्रद्धांजलि सभा दोपहर 2:30 बजे

कार्यक्रम स्थल

दयाल रिजेंसी एण्ड होटल, एनएच-24, अनुज विहार गढ रोड़, हापुड़ 245101

शोकाकुल परिवार

मनोज वर्मा, संदीप वर्मा (पुत्र) विनीता वर्मा, रितु वर्मा (पुत्री) एवं सम्पूर्ण परिवार – सम्पर्क नम्बर 8979090440,

Exit mobile version