विद्युत लाइन बिछाने के विरोध में एडीएम को सौंपा ज्ञापन

11 हजार की विद्युत लाइन के लिए ऊर्जा निगम ने गड़वाए खंभे, लोगों ने जताया हादसे का खतरा

हापुड़। मोहल्ला चमरी के आबादी क्षेत्र में विद्युत निगम द्वारा 11 हजार की विद्युत लाइन डाली जा रही है। इसके विरोध में लोगों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय में एडीएम को ज्ञापन सौंपा है।

ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया है कि विद्युत निगम द्वारा चमरी के मार्ग पर 11 हजार की विद्युत लाइन डाली जा रही है। यह मार्ग काफी संकरी है और दोनों तरफ मकान बने हुए हैं। जहां पर छोटे बच्चे भी रहते हैं।

महिलाओं द्वारा छतों पर कपड़े सुखाए जाते हैं। इसके अलावा छोटे बच्चे छतों पर खेलते भी हैं। जिसके कारण ग्रामीणों द्वारा विद्युत लाइन डालने का विरोध किया जा रहा है।

लेकिन, इसके बाद भी विद्युत लाइन डालने के लिए खंभे खड़े करा दिए गए हैं। यदि इस रास्ते पर विद्युत लाइन डाल दी जाती है तो भविष्य में कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने जल्द से जल्द विद्युत लाइन डालने के कार्य को रूकवाने के लिए मांग की है।

Exit mobile version