चोरों ने घर में घुसकर लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक बंद मकान में चोरों ने धावा बोलकर लाखों रूपए के जेवरात व नगदी चोरी कर ले गए।
नगर के मोहल्ला रनजीत नगर रफीक नगर अपना घर नाले के पास निवासी अरुण शर्मा ने बताया गया कि आठ सिंतबर को वह अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में गया था। नौ सितंबर को जब वापस लौटा तो उसने देखा कि घर का सामान इधर उधर फैला पड़ा था। घर में रखा इन्वेटर, बैटरा, एलसीडी, एक पैन ड्राइव, तीन अंगूठी, छःह पायल चांदी की, गले का सेट, 5 जोडी विछवे, 15 हजार रुपये चोरी कर ले गए।