पुलिस पर लगाया आरोप, कार्यवाही ना होने पर मनचलें ने फिर से युवती की अश्लील एडिट फोटो किए सोशल मीडिया पर वायरल
हापुड़। थाना सिंभावली क्षेत्र में एक मनचले ने युवती की अश्लील एडिट फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। पीड़िता ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।
सिंभावली क्षेत्र की एक युवती ने थाने पहुंचकर बताया कि एक शरारती युवक काफी दिनों से उसका पीछा करता आ रहा है। जिसने पिछले दिनों एडिटिंग करते हुए तैयार किए गए अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर
वायरल कर दिया था। जिसका पता लगने पर उसने आरोपी को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी थी, परंतु पुलिस द्वारा मुकदमा न लिखने के साथ ही कोई भी कार्रवाई न किए जाने से हौंसला बढने पर आरोपी ने उक्त अश्लील फोटो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं। जिससे उसे परिजनों के साथ ही अब सगे संबंधी और समाज से जुड़े लोगों की आंखों में भी शर्मसार होने को मजबूर होना पड़ रहा है। मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई है।