नलकूपों से स्टार्टर व तार चोरी करने वाले गैंगस्टर चोर गिरफ्तार
हापुड़ । बाबूगढ़ पुलिस ने नलकूपों से स्टार्टर व तार चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चार स्टार्टर, विद्युत तार, स्टार्टर बेचकर प्राप्त किए दो हजार रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटर साइिकल बरामद की है। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर समेत विभिन्न थानों में एक दर्जन मुकदमें
दर्ज हैं।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाईक सवार बदमाश मेरठ निवासी इमरान को गिरफ्तार कर स्टार्टर, विद्युत तार, स्टार्टर बेचकर प्राप्त किए दो हजार रुपये और
घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नलकूपों से स्टार्टर और केबिल चोरी करता है। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने ग्राम अट्टा धनावली और नली हुसैनपुर से भी स्टार्टर आदि सामान चोरी किया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ जनपद मेरठ और हापुड़ के विभिन्न थानों में गैंगस्टर, हत्या का प्रयास समेत विभिन्न धाराओं में एक दर्जन मुकदमें हैं।